HomeNationalLive Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में राजा श्रीराम के जयकारे के...

Live Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में राजा श्रीराम के जयकारे के साथ पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रखी राम मंदिर की आधारशिला

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. भूमिपूजन से पहले 8 आचार्यों ने अनुष्ठान शुरू किया है. प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. पीएम मोदी 12 बजकर 40 मिनट 8 सेकंड पर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे.  पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर जाने से पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. भूमि पूजन से पहले गणेश वंदना करेंगे. गर्भगृह के पश्चिम में बैठेंगे. 9 शिलाओं की पूजा करेंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखेंगे. इस कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

LIVE Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Update :

  • अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक क्षण के सभी सक्षी बने. इस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री और संघ प्रमुख भी रहे शामिल. कांची के शंकराचार्य की ओर से भेजी गई नवरत्न जड़ित सामग्रियों को पूजन में समर्पित किया गया. अयोध्या वासियों ने राम मंदिर के लिए भूमि भूमि पूजन पर पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी. प्रधानमंत्री ने शिला रखकर वहां भूमि पर प्रणाम किया.पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी.अयोध्या इस ऐतिहासिक घटना की साक्षी बन रही है और वहां मौजूद लोग जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं.
  • जिस स्थल पर रामलला विराजमान थे उसी स्थल पर शिलाओं का पूजन किया जा रहा है. 12 बजकर 40 मिनट 08 सेकेंड तक अभिजीत मुहूर्त है, इस मुहूर्त के अंदर ही संपूर्ण भूमि पूजन प्रक्रिया को संपादित किया जा रहा है. पूजा के दौरान 9 शिलाओं का अनुष्ठान किया गया, इसके अलावा भगवान राम की कुलदेवी काली माता की भी पूजी की गई.
  • पूजा करने वाले संत ने बताया कि देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शिलाएं लाई गई हैं, जिनपर श्रीराम का नाम लिखा है. इसी के साथ ही अब भूमि पूजन का काम शुरू हो गया है, पीएम मोदी के नाम पर शिलाएं रखी जा रही हैं.
  • वैदिक आचार्य ने भूमि पूजन प्रारंभ कर दिया गया है. प्रधानमंत्री पूर्व की दिशा में मुख कर पूजन में शामिल हो चुके हैं. भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ प्रधानमंत्री ने आचमन किया. इस दौरान सभी देवताओं का ध्यान किया गया. पांच सौ वर्षों बाद इस शुभ घड़ी के लिए धन्यवाद किया गया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन स्थल पर पहुंच गए हैं. भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. पीएम के साथ योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत, आनंदी बेन पटेल मौजूद हैं.
  • PM मोदी ने हनुमानगढ़ी जाकर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया. अब रामलला के दर्शन के साथ ही उनका सालों का इंतजार खत्म हो गया. कुछ ही पलों में पीएम मोदी यहां भूमि पूजन करने जा रहे हैं. इसी के साथ राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हो रही है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन किए, उनकी पूजा की. इस दौरान पीएम ने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और परिसर में पारिजात का पौधा लगाया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामजन्मभूमि पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में पीएम रामलला की पूजा करेंगे. जिसके बाद भूमि पूजन शुरू होगा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंच गए हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर में प्रभु राम के भक्त हनुमान के पूजन और दर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर की परिक्रमा भी की.उन्हें यहां पर पगड़ी पहनाई गई.

पीएम मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे.

ट्रेंडिंग न्यूज़