HomeStateBiharखगड़िया: गंडक नदी में नाव पटलने से 5 लोगों की मौत, कई...

खगड़िया: गंडक नदी में नाव पटलने से 5 लोगों की मौत, कई अभी भी लापता

बिहार के खगड़िया में उफनती हुई गंडक नदी में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार की देर शाम हुए हादसे के बाद राहत और बचाव दल द्वारा अभी तक नदी से 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. मृतकों में तीन महिला और दो बच्चों के शव मिले हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक 10 से 15 लोग अभी भी नदी में ही लापता हैं. मौके पर आई प्रशासन की टीम फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. मंगलवार की देर शाम बिहार के खगड़िया जिला में मानसी थाना के एकनिया के पास गंडक नदी में लोगों से भरी नाव पलट गई थी.

इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, 7 लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए. मौके पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौजूद है. लापता लोगों को गंडक नदी में खोजा जा रहा है. कहा जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई नाव पर 27 से अधिक लोग सवार थे. नदी में अचानक आई तेज आंधी और बारिश के कारण नाव गंडक नदी में डूब गई. नाव हादसे की सूचना मिलने के बाद खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष और एसपी मीनू कुमारी सहित सभी अधिकारी घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. लेकिन रात होने के कारण कोई खास सफलता नहीं मिल पाई. फिर रेस्क्यू को बंद कर दिया गया. फिर आज सुबह से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल के पास सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं. कई अधिकारी भी तैनात है. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि जनरेटर से चलने वाली छोटी नाव थी, जिसपर 27 से अधिक लोग सवार होकर जा रहे थे. नाव पर एकनिया दियारा, इंगलिस टोला, सोनवर्षा दियारा और मुंगेर जिले के टीकारामपुर गांव के लोग सवार थे. इसमें ज्यादातर औरतें और बच्चे थे.खगड़ि‍या के डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि अभी तक स्थानीय लोगों के द्वारा ही जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी में खोजबीन की जा रही है, जो भी लोग सुरक्षित निकले हैं उनसे संपर्क कर और जानकारी ली जा रही है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़