बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब तक 59 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. उन्होंने गोपालगंज, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने दरभंगा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मखनाही में चलाए जा रहे राहत कैंप और सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और वहां अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत की और वहां मुहैया कराई जा रही मदद के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने रसोईघर और बाढ़ राहत शिविर में मेडिकल फैसिलिटी का जायजा भी लिया. इतना ही नहीं है मुख्यमंत्री ने राहत कैंप में दी जा रही भोजन की गुणवत्ता भी चेक की। उन्होंने बच्चों के बीच बिस्किट का भी वितरण किया.

कोरोना से बचाव के लिए नीतीश ने बाढ़ प्रभावित इलाके में चल रहे राहत शिविरों में खाने के मेन्यू में काढ़ा जोड़ने का आदेश दिया है. उन्होंने मुफ्त में मास्क और 6 हजार रुपए बाढ़ पीड़ितों के खाते में ट्रांसफर करने का आदेश भी दिया है.
बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में 34 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. यह 14 जिलों के 110 प्रखंडों की 1012 पंचायतों में फैल चुकी है. एक सप्ताह पहले 12 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आए थे. अब 46 लाख लोग इससे जूझ रहे हैं.