HomeStateBiharUPSC 2019 में बिहारी युवाओं ने लहराया परचम, जानिए कितने उम्मीदवार का...

UPSC 2019 में बिहारी युवाओं ने लहराया परचम, जानिए कितने उम्मीदवार का हुआ चयन

UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है.प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं. इस बार भी यूूपीएसपी में बिहार के कई बच्चों का सलेक्शन  हुआ है.

भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को 19 वीं रैंक 

भागलपुर के रहने वाले से कैमिकल इंजीनियर श्रेष्ठ अनुपम परचम लहराया है. इनको यूपीएससी में 19 वां रैंक आया है. अनुपम ने दूसरे प्रयास में बाजी मारी है. अनुपम का भागलपुर शहर के खलीफाबाग चौक स्थिति घर पर जश्न का माहौल है. अनुपम समेत परिवार को लोग बधाई दे रहे हैं. 

गोपालगंज के प्रदीप को मिली 26 वीं रैंक

गोपालगंज के मूल निवासी प्रदीप सिंह का परिवार इंदौर में रहता है. प्रदीप सिह ने यूपीएससी की परीक्षा में 26वां रैंक लगा है. पिछले साल भी इनका रिजल्ट आया था तो वह  93 वां स्थान मिला था. लेकिन इस बार रैंकिंग में सुधार हुआ है. इनके पिता ने इनको पढ़ाने के लिए गोपालगंज का घर तक बेच दिया था. इनके पिता पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. 

सारण के आशीष को मिला 53वां रैंक

 सारण जिले के एकमा के सेंदुआर गांव के रहने वाले आशीष ने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. आशीष को 53वां रैंक मिला है. 

जलालपुर की दिव्या शक्ति को मिला 79वां रैंक

यूपीएससी के रिजल्ट में सारण जिले के जलालपुर के कोठयां गांव की रहने वाली आईआईटीएन दिव्या शक्ति ने 79 रैंक हासिल कर जिले सहित गांव को गौरवान्वित किया है. 

बक्सर के अंशुमन राज को 107 वां स्थान

बक्सर जिले के नावानगर के रहने वाले अंशुमन राज यूपीएससी में 107 वां स्थान प्राप्त किया. अंशुमन राज के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछली बार भी 537वां रैंक आया था, लेकिन इस बार रैंक में जबरदस्त उछाल आया है. अंशुमान के पिता मुखिया रह चुके हैं. इनकी पढ़ाई भी जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर से हुई है. 

 समस्तीपुर के सत्यम को मिला 169वां रैंक

समस्तीपुर के सत्यम भी यूपीएससी में परचम लहराया है. सत्यम को 169 रैंक आया है. बताया जाता है कि उनके पिता एक पार्टी के नेता है. इनके गांव पर भी जश्न का माहौल है.

सारण की अन्नपूर्णा को मिले 194वां रैंक

सारण जिले के गड़खा प्रखंड के केवानी गांव निवासी अन्नपूर्णा सिंह ने भी आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. अन्नपूर्णा को ऑल ओवर इंडिया में 194वां रैंक मिला है.

ट्रेंडिंग न्यूज़