HomeStateBiharबिहार में कोरोना के 2297 नए मरीज मिले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा...

बिहार में कोरोना के 2297 नए मरीज मिले, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 59567

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिन का पहला अपडेट जारी किया गया है. राज्य में एक साथ 2297 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 59567 पर पहुंच गई है.

जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 293, बेगूसराय में 130, कटिहार में  137, वैशाली में 115, सहरसा में 90 पूर्णिया में 72, रोहतास में 68 मामले शामिल हैं.

इसके पहले 2 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,762 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57,270 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 10 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 322 हो गई. विभाग के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या दोगुनी हो चुकी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़