HomeStateBiharबिहार में कोरोना का विस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 2762 नए...

बिहार में कोरोना का विस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 2762 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 57270

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 2762 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57270 हो गई है.वहीं, 10 संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गयी और मृतकों की संख्या बढ़कर 322 हो गयी.  जबकि राज्य में अबतक 36,637 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.97 हो गयी. 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें सबसे अधिक के पटना में 460 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. वैशाली में 131, रोहतास में 117, नालंदा में 119, भागलपुर में 170 नए मरीज मिले हैं। यह वह जिले हैं जहां करुणा मरीजों की संख्या 100 के पार है.

इसके अलावा सहरसा में 94, पूर्णिया में 80, मधुबनी में 81, कटिहार में 90, गया में 91, पूर्वी चंपारण में 83, गोपालगंज में 75, समस्तीपुर में 83, सीतामढ़ी में 62, सिवान में 59, सुपौल में 51, पश्चिम चंपारण में 45, सारण में 72, मुजफ्फरपुर में 59, मुंगेर में 46, खगड़िया में 74, जहानाबाद में 44, कैमूर में 37, दरभंगा में 67, बक्सर में 66, भोजपुर में 50, बेगूसराय में 69 और औरंगाबाद में 53 मरीज मिले हैं.

जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड  35,619 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही अबतक राज्य में 6 लाख 12 हजार 415 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला व अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी शिविर लगाकर कोरोना की जांच शुरू कर दी है. 

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1164 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए. अस्पताल में भर्ती मरीजों को चिकित्सकों ने घर भेज दिया और उन्हें 7 दिनों तक होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया. राज्य में कोरोना के वर्तमान में 20,310 एक्टिव मरीज हैं. 

ट्रेंडिंग न्यूज़