बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक्टर को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है .अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है.
एक्टर ने ट्वीट कर फैन्स को बताया है कि उनके पिता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. अभिषेक बच्चन लिखते हैं कि मेरे पिता की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वह घर पर रहेंगे और आराम करेंगे. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और दुआओं का शुक्रिया.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अभिषेक और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. तीनों होम क्वारंटाइन्ड हैं. अब अमिताभ बच्चन भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर घर में आराम करेंगे.
मालूम हो कि अमिताभ बच्चन फैन्स के साथ हॉस्पिटल से लगातार टच में रहे. सोशल मीडिया के सहारे से वह रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर कर रहे थे. अमिताभ बच्चन के फैन्स भी उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे थे. कोई हवन तो कोई पूजा-पाठ कर रहा था. बता दें कि एक्टर के चारो बंगले- जलसा, जनक, वत्सा और प्रतीक्षा, सभी को बीएमसी ने सील कर दिया था. बाहर कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगा दिया था.