HomeStateOther Statesविशाखापत्तनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में क्रेन गिरी, 11 लोगों की मौत

विशाखापत्तनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में क्रेन गिरी, 11 लोगों की मौत

विशाखापट्नम: आंध्र प्रदेश स्थित के विशाखापट्नम में हिंदुस्तान शिपयार्ड में एक बड़ा हादसा हुआ है. क्रेन गिरने से 11 मजदूरों की मौत हो गई. बताया गया कि लोडिंग वर्क का इंस्पेक्शन करते समय क्रेन गिरने से 11 श्रमिकों की मौत हो गई. बाकी  की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चश्मदीदों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस और रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है. डीसीपी सुरेश बाबू ने बताया कि घटना में 11 की मौत हो गई है और 1 घायल है.

पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मीणा ने बताया कि हादसा दोपहर 12 बजे हुआ. एक ट्रेड यूनियन के लीडर का कहना है कि क्रेन ओवरलोड थी. शायद इसी वजह से हादसा हुआ.

पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब क्रेन की मरम्मत का काम चल रहा था. अफसर और क्रेन के ऑपरेटर्स उसका मुआयना करने गए थे. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ट्रेन के नीचे कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. शिपयार्ड के अफसर अटेंडेंस रिकॉर्ड वेरिफाई कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि हादसे के वक्त वहां कितने लोग थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम जिले के डीएम से बात की और इस हादसे के दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इससे पहले विशाखापट्टनम में ही एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना सामने आई थी. गैस रिसाव कांड में 11 लोगों की मौत भी हो गई थी, जबकि 300 लोगों को कई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़