HomeStateHimachal Pradeshपुंछ में हुए आतंकी हमले में हिमाचल का जवान शहीद, दो महीने...

पुंछ में हुए आतंकी हमले में हिमाचल का जवान शहीद, दो महीने बाद होनी थी शादी

हमीरपुर: जम्‍मू कश्‍मीर के जिला पुंछ में एलओसी पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर के उल्‍लंघन के दौरान हिमाचल का एक जवान शहीद हो गया.प्रदेश के जिला हमीरपुर तहसील गलोड़ गांव व डाकघर खास गलोड़ का 24 वर्षीय रोहिन कुमार पुत्र रसील कुमार 14 पंजाब रेजीमेंट में तैनात था.रोहिन कुमार की दो माह बाद नवंबर माह में शादी होने वाली थी.

शासन की ओर से शहीद के परिवार को सूचना दे दी गई है.खास गलोड के रोहिन कुमार के पिता रसील सिंह हलवाई का काम करते हैं.रोहिन कुमार की दो माह बाद नवंबर माह में शादी होने वाली थी. घर में परिवार के सदस्‍य उनकी शादी की तैयारियों में जुटे थे. इस बीच सैनिक के शहीद होने की खबर से परिवार टूट गया है. परिवार के सदस्‍यों को सैनिक बेटे की शादी का बेसब्री से इंतजार था.

रा‍ेहिन कुमार 2016 में सेना में शामिल हुआ था. 24 की उम्र में बेटे की शहादत से परिवार रो रोकर बेहाल है. प‍िता ने हलवाई का काम कर बेटे को पढ़ा लिखाकर देश सेवा के लिए भेजा था. लेकिन सैनिक बेटा परिवार का ज्‍यादा समय तक सहारा नहीं बन पाया.

बताया जा रहा है सैनिक रोहिन कुमार की एक बहन है, जिसकी शादी हो गई है. सैनिक का और कोई भाई नहीं है. माता-प‍िता इकलौते बेटे के बलिदान की खबर सुनने के बाद बेसुध हैं. प्रशासन का कहना है शाम तक जवान की पार्थिव देह गांव पहुंच सकती है.

ट्रेंडिंग न्यूज़