HomeNationalअंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान, दिया गया वॉटर सैल्यूट,...

अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान, दिया गया वॉटर सैल्यूट, रक्षा मंत्री ने कहा- सैन्य इतिहास में नए युग की शुरुआत

भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच सुपरसोनिक राफेल शामिल हो गए हैं. इन फाइटर विमानों की अंबाला एयरबेस पर हैप्‍पी लैंडिंग हो गई ह‍ै. विमानों का एयरबेस पर उतरने के बाद वाटर सैल्‍यूट देकर स्‍वागत किया गया. इस मौके पर वायुसेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सहित वायुसेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं. लैंडिंग से पहले इन विमानों ने अंबाला एयरबेस की परिक्रमा की.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अंबाला एयरबेस पर पांच राफेल विमानों की लैंडिंग पर खुशी जताई. उन्‍हाेंने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई. उन्‍होंने लिखा, राफेल अंबाला में सुरक्षित रूप से उतर गए हैं. भारत में राफेल लड़ाकू विमान का टच डाउन हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है. ये मल्टीरोल विमान भारतीय वायु सेना की क्षमताओं में क्रांति लाएंगे.

अंबाला में राफेल की लैंडिंग के बाद उन्‍हें वाटर सैल्‍यूट दिया गया. यह दूसरा मौका है जब बड़े फाइटर विमान को अंबाला एयरबेस पर भारत में सबसे पहले लैंडिंग हुई है. इससे पहले जगुआर फाइटर प्‍लेन की अंबाला एयरफाेर्स स्‍टेशन पर लैंडिंग हुई थी.  पांचों राफेल विमान को लाने वाली टीम की अगुवाई वायुसेना अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन हरकीरत सिंह कर रहे थे. उनकी विंग कमांडर पत्‍नी अभी अंबाला एयरफोर्स स्‍टेशन में ही कायर्रत हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़