HomeStateBiharबिहार में लॉकडाउन पर सरकार ने नहीं लिया कोई फैसला, सरकार बोली-...

बिहार में लॉकडाउन पर सरकार ने नहीं लिया कोई फैसला, सरकार बोली- फेक लेटर हो रहा वायरल

बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार को देखते हुए राज्‍य में जारी लॉकडाउन को फिर बढ़ाए जाने की उम्‍मीद है. इस बीच राज्‍य सरकार के नाम से एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके अनुसार लॉकडाउन एक अगस्‍त से 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, सरकार ने स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए कहा है कि फिलहाल इस बाबत कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

बिहार में लॉकडाउन की खबरों को लेकर सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया है. विभाग के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के संबंध में 29 जुलाई का एक पत्र वायरल हो रहा है, जो फेक है. बिहार सरकार और गृह मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई का कहना है कि बिहार में लॉकडाउन के संबंध में आज शाम को बैठक है. इसी में निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं.

बिहार में किए गए 15 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी कोरना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2328 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45919 हो गई है. बिहार में कोरोना के कारण अभी तक 250 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़