HomeStateBiharबिहार में कोरोना विस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 2328 नए कोरोना...

बिहार में कोरोना विस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 2328 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 45919

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 2328 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45919 हो गई है.

स्वास्थ विभाग की तरफ से नया आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें 27 और 28 जुलाई को मिले संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई को राज्य में 860 मामले सामने आए है जबकि 28 जुलाई को किए गए जांच में 1528 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में 24 घंटे में 2328 नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 45919 पर पहुंच गई है. राजधानी पटना में  एक साथ 337 से संक्रमित मरीज मिले हैं. 

स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या पटना में मिली है. नए आंकडें के अनुसार पटना में 337 कोरोना संक्रमित मिले हैं. 

ट्रेंडिंग न्यूज़