HomeStateBiharSushant Singh Suicide Case: पिता ने गर्लफ्रेंड रिया पर आत्महत्या के...

Sushant Singh Suicide Case: पिता ने गर्लफ्रेंड रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज कराया FIR

पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया. पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. सुशांत के पिता ने रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

इस मामले में सुशांत के पिता के के सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि मुम्बई पुलिस द्वारा जो जांच की जा रही है, उस पर उन्हें भरोसा नही हैं. इसलिए पटना पुलिस से इस मामले में जांच करने को कहा गया है. केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केके सिंह के मुताबिक, रिया ने सुशांत को धोखा दिया, उसके पैसे हड़प लिए. इसके अलावा, परिवार से सुशांत को पूरी तरीके से काट दिया.

इस बीच एक और बड़ी खबर ये है कि जांच के लिए पटना से चार सदस्यीय टीम मुंबई भी रवाना हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जाहिर है इस केस के दर्ज होने के साथ ही सुशांत सिंह मौत मामले की गुत्थियों को पटना पुलिस सुलझाएगी. कहा जा रहा है कि मामले में अब मुंबई से कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. 

हालांकि इस पूरे प्रकरण पर परिवार अब तक चुप था, लेकिन अब परिजनों द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

एफआईआर में कोई नामजद है या नहीं इसको लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि 14 जून को सुशांत की मौत मुंबई में हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार सदमे में है. कहा जाता है कि वह कथित तौर पर डिप्रेशन में थे. सुशांत सिंह राजपूत अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते थे.

इससे पहले पूर्व सांसद पप्पू यादव, फिल्म अभिनेता शेखर सुमन, राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव सहित बिहार की कई जानी मानी हस्तियों ने सुशांत सिंह मौत मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. पप्पू यादव ने तो इस बाबत गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था जिसका जवाब भी आया था कि मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया है. इसी क्रम में बीजेपी के नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

ट्रेंडिंग न्यूज़