साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के थाना प्रभारी ने थाना परिसर में ही एक युवती की पिटाई कर दी. सोमवार को इसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में थाना प्रभारी युवती को गाली-गलौज करते हुए बाल पकड़कर खींचते हुए और उसे कई चांटे लगाते हुए दिखाई दे रहा है. एसपी ने थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने एसडीपीओ को जांच की जिम्मेदारी दी है. युवती ने रविवार को इसकी शिकायत एसपी से भी की थी. राखी ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि जब थाने में उसने कहा कि वह रामू से ही शादी करेगी तो थानेदार ने भद्दी-भद्दी गालियां दी. बाल खींचकर पीटा. मेरे साथ क्रूरता और छेड़छाड़ करने वाले थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की कृपा की जाए.
दूसरी ओर, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को अमानवीय करार देते हुए थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की है.
26 जुलाई को बरहेट संथाली के एनटीपीसी इरकोन रोड की रहने वाली राखी कुमारी ने एसपी को आवेदन देकर थाना प्रभारी पर गाली-गलौज व मारपीट करने की शिकायत की थी. राखी का आरोप था कि बीते 22 जुलाई को थाना प्रभारी उसे थाना बुलाकर पूछने लगे कि तुम रामू मंडल से शादी करने वाली हो. इसपर राखी ने थाना प्रभारी से कहा था कि हमदोनों प्यार करते है और शादी भी करेंगे. युवती का आरोप है कि इसपर थाना प्रभारी गुस्से में आकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए बाल पकड़कर मारने-पिटने लगे. मारपीट से उनके नाक से खून निकलने लगा.
साथ ही राखी ने बताया कि थाना में उस पर सादे कागज पर दस्तखत भी करा लिए गए थे. इधर, थाना प्रभारी हरिश कुमार पाठक का कहना है कि युवती का तमाम आरोप बेबुनियाद है.थानेदार हरीश पाठक ने कहा कि लड़की ने उन पर जो आराेप लगाए हैं, गलत है. लड़की की शादी जिस युवक से हुई है, वह अपराधी किस्म का है. इस बारे में पूछताछ करने के लिए लड़की को बुलाया था. युवक के बारे में पूछने पर वह गालियां देने लगी वरीय अधिकारी वायरल वीडियो की जांच करेंगे तो पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.