बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में बैंक मैनेजर सहित 3 लोगों की मौत हो गई है. ताजा मामला रजौली के अंधरबाडी और एनएच-31 की है, जहां दो अलग-अलग हादसे में बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
पहला हादसा जिले के रजौली के पतांगी हाइवे की है, जहां एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में अंधरबाड़ी में स्थित मगध ग्रामीण बैंक के मैनेजर बिलियन मिंज की गाड़ी अनबैलेंस होकर पलट गई. उसी दौरान दूसरे साइड से आ रही बेलगाम ट्रक ने मैनेजर को कुचल दिया, घायल बैंक मैनेजर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
दूसरा हादसा NH- 31 की है. जहां जीवन दीप पब्लिक स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. टाउन थाना पुलिस ने बताया कि 2 शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.