HomeCrimeरांची में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 बांग्लादेशी लड़कियों समेत चार...

रांची में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 बांग्लादेशी लड़कियों समेत चार लोग गिरफ्तार

रांची: पुलिस ने झारखंड की राजधानी रांची में सोशल साइट्स के जरिए चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर इसका खुलासा किया. पुलिस ने बरियातु इलाके के एक घर में छापेमारी कर दो बांग्लादेशी लड़कियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.  मौके से भारी मात्रा में ड्रग्‍स और प्रतिबंधित इंजेक्‍शन भी बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बरियातू के चिरौंदी में की है. 

यह रैकेट एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर वेबसाइट के जरिये चल रहा है. वेबसाइट पर संपर्क के बाद कॉल गर्ल के रेट तय किए जाते हैं, इसके बाद सर्विस दी जाती है. इसकी सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय और बरियातू थानेदार सपन मेहता सहित पुलिस की टीम ने चिरौंदी रविंद्र नगर स्थित एक फ्लैट में छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस की टीम ने दो कॉल गर्ल व दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना राहुल कुमार फरार हो गया. यह रैकेट ड्रग्स भी उपलब्ध कराता है. ड्रग्स और इंजेक्शन भी  रैकेट का सरगना सर्विस के साथ उपलब्ध कराता था. पुलिस ने कॉल गर्ल के पास से नशीली दवाएं, ड्रग्स के कुछ खाली पुड़िया, दवाएं और इंजेक्शन बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चतरा निवासी महादेव यादव और संजय यादव के अलावा लुकी विश्वास और पिंकी राय शामिल है. पिंकी मूल रूप से बंगलादेश की रहने वाली है. पकड़ी गई कॉल गर्ल और गिरोह का सरगना शातिर हैं. बांग्लादेशी कॉल गर्ल रांची के पते का फर्जी आई कार्ड बनवाकर धंधा कर रही है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. गिरफ्तार युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी आईकार्ड बनायी है.

रांची एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से चल रहे  वेबसाइट के जरिए ही यह गिरोह  सेक्स रैकेट चला रहा था. संबंधित वेबसाइट में युवतियों की तस्वीर लगी हुई है. उसी तस्वीर के नीचे एजेंट का मोबाइल नंबर भी अंकित है. उस साइट में राहुल का भी मोबाइल नंबर डाला हुआ है. पकड़ी गई दोनो लड़कियों की तस्वीर में राहुल का नंबर अंकित है. ग्राहक लड़कियों की तस्वीर में सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर पर संपर्क करते हैं.

मोबाइल पर रेट तय होता है। इसके बाद ही ग्राहक को मिलने का जगह बताया जाता है. रेट तय होने के बाद एडवांस के तौर पर कुछ रकम लिए जाते हैं. यह रकम पेटीएम या गूगल पर के माध्यम से मंगवाया जाता था. इसके बाद कॉल गर्ल सर्विस पर जाने के बाद पूरा पेमेंट लेती थी. पकड़ी गई कॉल गर्ल ने बताया कि राहुल ने उन्हें ऑनलाइन बुक करने के बाद सेक्स के लिए बुलाया था. उसने यह भी बताया कि जो भी पैसा ग्राहक से मिलता है, वह राहुल को ही देती है.

ट्रेंडिंग न्यूज़