HomeStateMadhya Pradeshमध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: 2 बाइकों में टक्कर मारने के...

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: 2 बाइकों में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो पलटी, 3 बच्चे, 2 महिलाओं समेत 8 की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है जहां आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.घटना सोमवार दोपहर एक बजे चंद्रनगर थाना क्षेत्र के जखीरा टेक मंदिर के पास हुई है.

बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक स्कॉर्पियो पन्ना की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहीं दो बाइक से उसकी टक्कर हो गई. दोनों बाइक छतरपुर की तरफ जा रही थीं. गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि वो एक के बाद एक बाइक को टक्कर मारते हुए जा पलटी.इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

इस भीषण सड़क हादसे के बाद पूरी रोड पर दिल दहलाने वाला दृश्य था. पूरी सड़क पर लाशें और मृतकों के शरीर के क्षत-विक्षत अंग और कपड़े बिखर गए. पूरी सड़क पर खून फैल गया. दुर्घटना होते ही वहां से गुज़र रहे लोग और गांव वाले मदद के लिए दौड़े फौरन पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है.

सूरजपुरा निवासी बालू के दो बेटे राहुल (20) और देवेंद्र (6) की मौके पर मौत हो गई. इसी गांव के भुवनीद्दीन की पत्नी सुनीता (40) और बेटा करण (8) समेत 6 लोगों की बाद में मौत हुई. ये सभी लोग सूरजपुरा से बमीठा जा रहे थे. वहां रिश्तेदारी में महिला की तबीयत खराब थी, जिसे देखने के लिए बेटियां, दामाद, बच्चे दो बाइक पर सवार होकर निकले थे.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए. स्कॉर्पियो सवार दोनों लोग घटनास्थल से फरार बताए जा रहे हैं.

सड़क हादसे को लेकर सीएम शिवराज चौहान ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि छतरपुर में सड़क हादसे में आठ लोगों की असामयिक मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दें.

ट्रेंडिंग न्यूज़