कोरोना का महाविस्फोट: बिहार में एक साथ मिले 1432 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 18853
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 1432 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें बेगूसराय में 114, पूर्वी चंपारण में 124, नालंदा में 107 और राजधानी पटना में 162 नए मामले शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के सभी 38 जिलों में नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है जबकि विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 12364 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी की गई है, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 9 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 134 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. फिलहाल सूबे में मरने वालों का औसत 0.76% है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक राज्य में अबतक 12364 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों का औसत 70.97% हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 411 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. फिलहाल डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.