बिहार सरकार का ऐलान: बिहार में 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन
बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य मे एक बार फिर से लॉक डाउन करने का फैसला किया है.कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके बाद अब बिहार में 16 से लेकर 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.
मंगलवार को हुई आलाधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है.सरकार ने जो फैसला लिया है लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी, बाकी सभी सेक्टर में पहले की तरह लॉकडाउन रहेगा.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण को लेकर सरकार ने सूबे में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. क्योंकि कि पिछले कुछ दिनों के रिकार्ड में देखा जाये तो भारी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. सीएम आवास से लेकर डिप्टी सीएम के आवास तक कोरोना ने दस्तक दे दिया है. इतना ही नहीं बीजेपी के 75 नेता और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फिर से लॉकडाउन किया गया है.