पटना सहित कई जिलों में मानसून ने दी दस्तक, गर्मी और उमस से मिली थोड़ी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रविवार को राजधानी में दस्तक दे दी है, इसके साथ ही राज्य के गया, पूर्णिया एवं भागलपुर सहित कई जिलों में रविवार को अच्छी बारिश हुई और आज भी कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश औऱ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार को भी पटना सहित कई जिलों में मानसून की झमाझम बारिश के आसार हैं. रविवार की शाम से ही बिहार के कई जिलों में बादलों की आवाजाही दिखी जो सोमवार को भी जारी है. इसके साथ ही रविवार से ही बिहार के 27 जिलों में अपनी धमाकेदार एंट्री दी है.
मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, रोहतास, भभुआ औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वैसे तो बिहार में मॉनसून की एंट्री लेट होती है लेकिन इस साल मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है और इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार रविवार को राजधानी में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन केवल हल्की फुहारें पड़ीं. शहर में मात्र 2.8 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं गया में 23, भागलपुर में 32.8 एवं पूर्णिया में 19.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. सोमवार से राजधानी समेत पूरे राज्य में मानसून की अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. अगले चौबीस घंटे में मानसून पूरे बिहार को कवर कर लेगा. सोमवार को मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. 16 एवं 17 जून को राजधानी में अच्छी बारिश की उम्मीद है. अगले 48 घंटे में बिहार के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी.