बिहार में 193 कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6289 हुई
बिहार में शनिवार को 31 जिलों में कुल 193 संक्रमितों की पहचान की गई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6289 हो गयी. दूसरे अपडेट के अनुसार कैमूर में 4, रोहतास में 1, अररिया में 3, किशनगंज में 2, दरभंगा में 5, पटना में 1, मुजफ्फरपुर में 2, सुपौल में 3, कटिहार में 2, मधुबनी में 19, बेगूसराय में 5, मुंगेर में 2, सीवान में 3, पश्चिमी चंपारण में 9, गोपालगंज में 1, सारण में 2, गया में 4, मुजफ्फरपुर में 3, भागलपुर में 2, शिवहर में 25, बाँका में 1, नालंदा में 1 और खगड़िया में 3 नए संक्रमितों की पहचान की गई.
राज्य में 24 घंटे में 370 मरीज स्वस्थ हुए
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 370 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए. उन्हें आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया और होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया गया. राज्य में अबतक कुल 3686 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अपने घरों पर हैं और इनमें कई अपने काम पर लौट चुके हैं.
राज्य में अबतक 1.20 लाख सैम्पलों की हुई जांच
सूचना के अनुसार राज्य में अबतक एक लाख 20 हजार 86 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. शुक्रवार को राज्य में कुल 3415 सैम्पलों की जांच की गई. राज्य के 32 जिलों में कोरोना की प्रारंभिक जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. दो दिनों में शेष जिलों में भी ट्रू नेट मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद है.
4349 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में संक्रमित पाए गए मरीजों में 4349 प्रवासी हैं. सभी का प्रवासी संक्रमितों का इलाज भी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.