बिहार में कोरोना के 148 नए मरीज मिले, संख्या हुई 6096, स्वस्थ हुए 3316 मरीज, अब तक 36 मौत
पटना : बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 148 नए मरीज मिले, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6096 पर पहुंच गई. शुक्रवार को जहानाबाद में एक मरीज की मौत हो गई. ऐसे में राज्य में कोरोना से अब तक 36 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं अब तक राज्य में 3316 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. आज दिनभर में 7188 सैंपल की जांच की गई है.
2.58 प्रतिशत रिपोर्ट आई पॉजिटिव
विभाग के अनुसार, बिहार में शुक्रवार को 7188 कोरोना सैंपल की जांच में 148 नए मरीज मिले हैं. यानी सिर्फ 2.58 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6096 हो गई है. इधर विगत 24 घंटे में और 230 मरीज महामारी को पराजित करने में सफल रहे. अब तक 3316 संक्रमित बीमारी से मुक्त हुए हैं. शुक्रवार को जहानाबाद से 1 मौत की सूचना है.
31 जिलों से मिले 148 संक्रमित
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 31 जिलों से 148 संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना से 5 संक्रमित है. पटना के अलावा मधुबनी से 10, रोहतास से 13, कटिहार से 11, भागलपुर से 13, बक्सर से छह, सहरसा से आठ, गया से एक, सारण से सात, भोजपुर से दो, मुजफ्फरपुर से 14, जहानाबाद से पांच, बांका से दो, दरभंगा से एक, अररिया से एक, किशनगंज से एक, अरवल से तीन, समस्तीपुर से आठ, लखीसराय से दो, जमुई से एक और बेगूसराय से चार संक्रमित हैं. इनके अलावा नालंदा से तीन, पूर्णिया से एक, सिवान से पांच, औरंगाबाद से तीन, खगडिय़ा से एक, कैमूर से सात, पू. चंपारण से दो, पश्चिम चंपारण से चार, सीतामढ़ी से तीन और वैशाली से एक संक्रमित हैं.
116671 जांच, 5.22 प्रतिशत पॉजिटिव
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मार्च से लेकर 12 जून के बीच अब तक 116671 कोरोना सैंपल की जांच की गई. इनमें 5.22 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. उन्होंने बताया कि 1.61 लाख से अधिक जांच में कुल 6096 लोग पॉजिटिव मिले. इनमें से अब तक 3316 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसका मतलब 54.87 प्रतिशत लोग बीमारी को पराजित कर चुके हैं. शुक्रवार को जहानाबाद से एक मौत की पुष्टि हुई है. जहानाबाद जिले के (मदनगंज प्रखंड) का 27 वर्षीय यह व्यक्ति कोरोना संक्रमित था जो नई दिल्ली से बिहार लौटा था. यहां आने पर उसकी तबियत खराब पाई गई थी. पहले इसे हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जांच में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद एएनएमसीएच गया भेजा गया था जहां इसकी मौत हो गई. अब तक राज्य में कोरोना से 36 मौत हुई है.
बिहार में अबतक हैं 325 कॉंटेन्मेंट जोन
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में अभी 325 कॉंटेन्मेंट जोन हैं. कॉंटेन्मेंट ज़ोन का निर्धारण जिलाधिकारी के स्तर से किया जाता है. उन्होंने बताया कि अभी 34 कॉंटेन्मेंट ज़ोन को सामान्य जोन में बदल दिया गया है.