शिमला में DPS की शिक्षिका ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले Facebook पर डाली पोस्ट
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में एक महिला शिक्षक ने फंदा लगा कर आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर जांच शुरू की है. गुरुवार को शिमला में शव का पोस्टमार्टम होगा.
जानकारी के अनुसार, रामपुर बाजार के व्यवसायी की पत्नी दिव्या कपूर डीपीएस स्कूल झाकड़ी में लेक्चरर थी. मंगलवार शाम को दिव्या ने सीलिंग फैन से फंदा लगाया और जान दे दी. हालांकि पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जानकारी नही मिली है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौत से 29 साल की शिक्षिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली गई थी. इसमें सम्पति विवाद का जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है, जिस समय यह घटना हुई है, उस समय पति घर पर मौजूद नहीं थे. जैसे ही वह घर आए और कमरे में अपनी पत्नी को पंखे से झूलता देखा तो होश फाख्ता हो गए. दिव्या का दो साल का एक बच्चा भी है.
डिप्रेशन में थी महिला?
आनन-फानन में पुलिस को भी सूचना दी गई और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रामपुर अस्पताल भेजा. मौके से छानबीन में डिप्रेशन की टेबलेट भी मिली. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला मानसिक तौर से भी तनावग्रस्त थी. बताया यह भी जा रहा है कि महिला ने व्हाट्स एप पर एक वीडियो भी किसी को भेजा है. फिलहाल, पुलिस मामले की पूरी पड़ताल कर रही है.