पटना. बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) ने उन 32 सीटों का ऐलान कर दिया जहां वे उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं. AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 22 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों की सूची को सार्वजनिक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में बाकी सीटें वह गठबंधन करने वाले दलों से शेयर करेंगे.
AIMIM ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है उनमें कटिहार से तीन, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण, सीवान, गया और मधुबनी से दो-दो, अररिया दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, वैशाली, बेगूसराय, गोपालगंज, भागलपुर, आरा, सहरसा, जहानाबाद, औरंगाबाद और कैमूर की एक-एक सीट शामिल है.
जिन विधानसभा सीटों पर AIMIM अपने उम्मीदवार उतारेगी उसकी सूची-
1. कटिहार- बलरामपुर, बरारी, कदवा
2. पूर्णिया- अमौर, बायसी
3. अररिया- जोकीहाट
4. दरभंगा- केवटी
5. समस्तीपुर- समस्तीपुर विधानसभा
6. मधुबनी- बिस्फी, झंझारपुर
7. मुजफ्फरपुर- बोचहां (आरक्षित), साहेबगंज
8. वैशाली- महोवा
9. पश्चिमी चम्पारण- बेतिया, रामनगर
10. मोतिहारी- ढाका, नरकटियागंज
11. सीतामढ़ी- परिहार, बाजपट्टी
12. पटना- फुलवारीशरीफ (आरक्षित)
13. सीवान- रघुनाथपुर, दरौन्धा
14. गोपालगंज- बरौली
15. बेगूसराय- साहेबपुरकमाल
16. भागलपुर- कहलगांव
17. सहरसा- सिमरी बख्तियारपुर
18. आरा- शाहपुर
19. जहानाबाद- मखदुमपुर
20. गया- इमामगंज, वजीरगंज
21. औरंगाबाद- औरंगाबाद विधानसभा
22. कैमुर- चैनपुर
अख्तरुल ईमान ने कहा कि गठबंधन किनसे होगा और इसका स्वरूप क्या होगा इसको लेकर कई पार्टियों से बातचीत जारी है. जल्द ही बाकी सीटों की घोषणा भी कर दी जाएगी. बहरहाल ओवैसी की ओर से सबसे पहले अपनी राजनीतिक रणनीति के खुलासे के साथ ही बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लगातार बिहार में अपना जनाधार बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. बीते विधानसभा उपचुनाव में किशनगंज सदर विधानसभा सीट पर कमरुल होदा द्वारा कब्जा करने के बाद से पार्टी नए जोश में दिख रही है.