नवादा : बिहार के नवादा जिला अंतर्गत सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत खटांगी मुस्लिम टोला में एक महिला के सिर के बाल काट लोगों ने गांव में घुमाया. उसकी बेइज्जती करने वालों में स्वजन भी शामिल रहे. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि वह महिला अब तक 3 शादी कर चुकी हैं. चौथी बार शादी के लिए वह देवर को राजी कर चुकी थी, जिससे ग्रामीण भड़क उठे.
इस मामले में पीडि़ता की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 101/20 में 8 लोगों को नामजद और 61 अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है.
बताया जाता है कि महिला का गांव के ही किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उसके स्वजनों व ग्रामीणों को नागवार गुजरा. इसी को ले उसके साथ अमानवीयता की गई. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पीडि़ता की शिकायत पर खटांगी निवासी मो नाजिर अंसारी व मो. इसाराफिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दरअसल ग्रामीणों को उक्त महिला द्वारा कुछ वर्षों के अंतराल में विवाह किए जाने से नाराजगी है. ग्रामीणों की मानें तो महिला पूर्व में तीन शादी कर चुकी थी. अब चौथी शादी करने की तैयारी में थी. नई शादी का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी इस कदर भड़की की उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.
ग्रामीणों का कहना था कि महिला के इस रवैए से समाजिक मर्यादा छिन्न-भिन्न हो रही है. रविवार की देर शाम को मो. समीर, मो. शाबिर, मो इसराफिल, मो. सदाम समेत दर्जनों लोगों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने कुल आठ नामजदों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.