भारत में 29 मई को लॉन्च होगी इनफिनिक्स हॉट 9 सीरीज, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद
कोरियन कंपनी इनफिनिक्स भारतीय बाजार में अपनी हॉट 9 सीरीज 29 मई को लॉन्च करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के दो स्मार्टफोन हॉट 9 और हॉट 9 प्रो लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसका टीजर अपने ई-कॉमर्स पार्टनर फ्लिपकार्ट पर शेयर किया है.
फ्लिपकार्ट के होमपेज के मुताबिक इनफिनिक्स हॉट 9 सीरीज 29 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी. इस सीरीज में कंपनी द्वारा इनफिनिक्स हॉट 9 और इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं.
फोन का स्पेसिफिकेशन
फ्लिपकार्ट ने अपने टीजर पेज पर इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो की एक तस्वीर शेयर की है. इस टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा. हैंडसेट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा होल-पंच डिजाइन के साथ फ्रंट में कैमरा कटआउट देखा जा सकता है. टीजर पेज के अनुसार फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने फोन के नाम का जिक्र नहीं किया है.
इसके अलावा फोन में 6.6 इंच आईपीएस एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर, 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी होगी. इस सीरीज की कीमत 10 हजार रुपए के करीब हो सकती है.