हिमाचल प्रदेश: मुंबई और बंगाल से वापस पहुंचे 16 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 126
धर्मशाला : प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. आज सुबह सोलन कांगड़ा और हमीरपुर से 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसे लेकर अब प्रदेश में 126 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं जिसमें से 54 ठीक होकर घर चले गए है. जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उससे सरकार और डाॅक्टरों की चिंता बढ़ सकती है। सोलन,कांगड़ा और हमीरपुर से पॉजिटिव मामले सामने आए है.
सोलन में आए 5 मामले
बद्दी के रामशहर से आज सुबह कोरोना पॉजिटिव के पांच मामले आए. यह सभी लोग पश्चिम बंगाल से प्रदेश में 18 मई को वापस आए थे. इस सब के सैंपलों की रिपोर्ट सीआरआई कसौली सेंटर में टेस्ट की गई है. इन लोगों को मानपुरा के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. यह भी जानकारी मिल रही है कि जब ये लोग बंगाल से वापस आ रहे थे तो ये स्वराज माजरा आश्रम में रुके थे. जहां से इन्हें प्रशासन की ओर से मानपुरा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इसी सेंटर में इनके सैंपल लिए गए थे. आज 217 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है.
कांगड़ा में आए 6 मामले
इसी तरह कांगड़ा से भी कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीज सामने आ रहे हैं. इन पॉजिटिव केसों की केस हिस्ट्री मुंबई से आए हुए हैं. पिछले दिनों मु्ंबई से काफी संख्या में प्रदेश के लोगों को रेल के माध्यम से वापस लाया गया है. कांगड़ा जिले के लोगों को वापस लाकर पेरोर के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां पर इन सब के सैंपलों को लेकर जांच के लिए भेजा गया था. आज आई रिपोर्ट में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सब को अब बैजनाथ अस्पताल में भेजा जा रहा है.
हमीरपुर में आए 5 पॉजिटिव
हमीरपुर में क्वारंटाइन किए गए 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यहां आने वाले सब लोग मुंबई से पिछले दिनों आए थे. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए दो व्यक्ति भोरंज तहसील के रहने वाले हैं, जबकि तीन टौणी देवी विकासखंड के रहने वाले है.