बिहार में 1 और कोरोना मरीज की मौत, आंकड़ा पहुंचा 10 पर
पटना : बिहार में 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. बुधवार को हुई मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा डबल डिजिट 10 पर पहुंच गया है. मृतक महिला खगडि़या की रहने वाली थी. इसके साथ ही पटना में बुधवार को और आठ नए संक्रमित मिले हैं. जबकि 37 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए हैं. मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 571 हाे गई है.
एक और संक्रमित की मौत
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को खगडि़या के एक और संक्रमित की मौत हो गई है. यह व्यक्ति पूर्व से गंभीर बीमारी से ग्रसित था. इस व्यक्ति की मृत्यु के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. वहीं खगडि़या में इससे पहले भी एक मरीज की मौत हो चुकी है.
बुधवार को 96 नए संक्रमित मिले
बुधवार को पटना के 8 पॉजिटिव समेत कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले मिले हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1615 हो गई है. बुधवार को और 37 संक्रमितों ने इस महामारी को पराजित करने में सफलता हासिल की है. इसके बाद राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 571 हो गई है.
24 घंटे में 2708 सैंपल की जांच
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि विगत 24 घंटे में कोरोना के 2708 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 96 संक्रमित मिले हैं. इनमें सर्वाधिक प्रवासी हैं. बता दें कि राज्य में 788 प्रवासियों में अब तक कोरोना का संक्रमण मिला है.