बिहार में 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1495 हुई
बिहार में मंगलवार को अबतक 72 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. इनमें जहानाबाद में 31, सुपौल, गया और अरवल में 3-3, बक्सर में 2, नवादा में 4, औरंगाबाद में 4, बेगूसराय में 12, कैमूर, शेखपुरा मधेपुरा और भागलपुर में 2-2, समस्तीपुर और पटना में एक-एक नए मरीज मिले. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1495 हो गयी.
46 हजार 996 सैम्पलों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अबतक बिहार में 46 हजार 996 सैम्पलों की जांच की गई है. राज्य में कोरोना पोजिटिव 494 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों में लौट चुके हैं. विभाग के द्वारा नए संक्रमितों के यात्रा और संपर्क का इतिहास लिया जा रहा है ताकि अन्य व्यक्तियों को संक्रमण से बचाया जा सके.
475 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए
विभाग के अनुसार अबतक राज्य में कोरोना पोजिटिव 475 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. राज्य में अभी 710 कोरोना के ऎक्टिव मरीज हैं. जबकि राज्य में 525 प्रवासी बिहारी को कोरोना पॉजिटिव के रूप के पहचान की गई है.