बिहार में कोरोना के फिर मिले 96 नए मरीज, कुल संख्या हुई 1519
बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले मिले. एक दर्जन से अधिक जिलों में मिले ये सभी संक्रमित प्रवासी हैं, जो तीन मई के बाद बिहार लौटे हैं. 96 नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1519 हो गई है. इनमें 754 प्रवासी हैं. वहीं प्रदेशभर में बीते 24 घंटे में 40 और संक्रमित कोरोना को पराजित करने में सफल रहे.
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बिहार में अब तक 50563 कोरोना सैंपल की जांच हुई है, जिनमें 1495 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल जांच में 2.95 परसेंट लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना डबलिंग रेट करीब 8 दिनों का है. अब तक कुल 534 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से रिकवरी का रेट 36 परसेंट है.
सोमवार को मिले थे कुल 103 नए मामले
सोमवार को कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले मिले थे. इनमें अधिकांश प्रवासी हैं, जो राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में हैं. 103 नए मामले मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1423 हो गई थी.
सोमवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत भी हो गई है. वैशाली की यह महिला लंग्स कैंसर से पीडि़त थी और एनएमसीएच में इलाजरत थी. पिछले 24 घंटे में 19 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 534 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित किया है.
गोपालगंज से मिले 31 संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार सोमवार को सर्वाधिक 31 संक्रमित गोपालगंज जिले से मिले हैं. यह सभी प्रवासी हैं जो हाल ही में दूसरे राज्यों से बिहार लौटे हैं. गोपालगंज के अलावा बेगूसराय से 15, सहरसा से 3, सुपौल 7, खगड़यिा, नवादा, पूर्णिया, कटिहार, शिवहर, सीतामढ़ी और पटना से एक-एक, नालंदा से 6, भागलपुर से 4,अरवल से 2, मुंगेर से 7, सारण से 3, मुजफ्फरपुर से 5, वैशाली से 4, कटिहार से 2, मधुबनी से 4, भोजपुर और कैमूर से 2-2 संक्रमित मिले हैं.