HomeStateBiharबिहार में नौवेंं कोरोना पॉजिटिव की मौत, 43 नए मरीजों के साथ...

बिहार में नौवेंं कोरोना पॉजिटिव की मौत, 43 नए मरीजों के साथ आंकड़ा हुआ 1363

पटना : बिहार में जहां सोमवार को अबतक 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1363 हो गई है. वहीं आज नौवें कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है, जो वैशाली की रहनेवाली एक महिला थीं और कैंसर से पीड़ित थीं. महिला मरीज की मौत पटना के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में हुई है.

बिहार में रविवार को रिकॉर्डतोड़ 142  नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं इस वायरस से संक्रमित 499 मरीज अबतक ठीक होकर घर जा चुके हैं . सोमवार को पहली सूची जो जारी की गई उसमें सहरसा के तीन तथा सुपौल, खगडि़या व बेगूसराय के एक-एक नए मरीज शामिल हैं. तो वहीं दूसरी सूची के मरीजों में सहरसा के तीन तथा सुपौल, खगडि़या व बेगूसराय के एक-एक नए मरीज शामिल हैं. 14 बेगूसराय, पांच नालंदा, नौ गोपालगंज, सात मुंगेर, एक पूर्णिया और एक नवादा जिले के हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार की देर रात को जो रिपोर्ट जारी की उसमें 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी, जो पटना, बेगूसराय, किशनगंज, सुपौल,सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, जमुई और खगड़िया में मिले हैं. 

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पटना जिले के हैं जिसमें सबसे ज्यादा संख्या में बीएमपी के जवान शामिल हैं. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 499 हो गयी है. सूबे में कोरोना से आठवीं मौत खगड़िया में हुई थी. कोरोना मरीज की मृत्यु शनिवार को हो गई थी . बिहार के सभी 38 जिले अबतक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं.

बीएमपी के 47 जवान कोरोना संक्रमित 

बीएमपी-14 के कुल 47 जवान काेराेना से संक्रमित हाे चुके हैं. पटना जिले की यह सबसे बड़ी चेन है. इससे पहले खाजपुरा चेन में 26 पाॅजिटिव हुए थे. उधर, बाढ़, अथमलगाेला, पंडारक व बेलछी में तादाद 52 हाे गई है. आईजीआईएमएस की चाैथी और एनएमसीएच की दूसरी नर्स पाॅजिटिव आ चुकी हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़