बिहार कैबिनेट में 8 एजेंडों को मिली स्वीकृति, महंगा होगा पेट्रोल-डीजल
पटना : बिहार कैबिनेट की सोमवार को बैठक हुई. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इसमें 8 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है. साथ ही कोरोना संकट को लेकर भी विचार किया गया.
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की वैट दरों में संशोधन के प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. इसी तरह, पटना नगर निगम क्षेत्र में ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों के लिए 504 कर्मियों की नियुक्ति को भी हरी झंडी दे दी गई है.बेगूसराय जिले में सदर प्रखंड के अलावा मटिहानी व बरौनी में आर्सेनिक प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति योजना के अंतर्गत 253 करोड़ 90 लाख की स्वीकृति दी गई है.