गोपालगंज में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव, बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1392 हुई
सोमवार को बिहार के 10 जिलों में 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को चिन्हित किया गया. गोपालगंज में 31, भागलपुर में 4, अरवल में 2, खगड़िया में 2, सुपौल और खगडिया में 1-1, सहरसा में 3, नवादा में 6, मुंगेर में 7 और बेगूसराय में 15 पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं वैशाली जिले की एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इस तरह अब तक बिहार में कोरोना से कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1392 हो गई.
वैशाली के सिविल सर्जन डॉक्टर इंद्रदेव रंजन के अनुसार मृतक महिला पहले से ही कैंसर से पीड़ित थीं. मृतक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट 14 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसे 15 मई को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच में रेफर किया गया था. राज्य में यह 9 वीं कोरोना पीड़ित की मौत है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वैशाली की कोरोना पीड़िता की मौत की पुष्टि की है.
अबतक 45 हजार 792 सैम्पलों की जांच हुई
जानकारी के अनुसार अबतक राज्य में 45 हजार 792 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. राज्य के छह जांच केंद्रों में कोरोना के सैम्पलों की जांच की जा रहीं है. वहीं, सभी जिलों से लगातार कोरोना के संदिग्ध मरीजो के सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं.
475 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए
विभाग के अनुसार अबतक राज्य में कोरोना पोजिटिव 475 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. राज्य में अभी 710 कोरोना के ऎक्टिव मरीज हैं. जबकि राज्य में 504 प्रवासी बिहारी को कोरोना पॉजिटिव के रूप के पहचान की गई है.