बिहार में 103 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1423
बिहार में सोमवार को देर शाम तक 103 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कुल कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1423 पर पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम को 31 नये मरीजों के मिलने की पुष्टि की.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरेाना अपडेट को लेकर जारी अपने चौथे ट्वी में 31 नये मरीजों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 जिलों में मिले ये सभी मरीज 13 साल से लेकर 58 साल तक के एजग्रुप के हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव ये मरीज सारण में 3, मुजफ्फरपुर में 5, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 1, वैशाली में 4, कटिहार में 2 सुपौल में 6, मधुबनी में 4, नालंदा में 1, पटना में 1, भोजपुर में 2, कैमूर में 1 पेंशेंट मिले हैं. इससे पहले उन्होंने तीन अपडेट में 72 मरीजों के मिलने की पुष्टि की थी.
अब तक बिहार में मिले मरीजों की संख्या जिलावार-
गोपालगंज में 31, बेगूसराय में 15, मुंगेर में 7, सुपौल 7, सारण 3, मुजफ्फरपुर 5, शिवहर 1, सीतामढ़ी 1, वैशाली 4, कटिहार 3 मधुबनी 4, नालंदा 1, पटना 1, भोजपुर 2, कैमूर 1, भागलपुर में 4, अरवल में 2, नवादा में 6, पूर्णिया में 1, सहरसा में 3, खगड़िया में 1.
बिहार में कोरेाना संक्रमित 9वें पेशेंट की मौत
बिहार में एक और कोरोना वायरस संक्रमित पेशेंट ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में ये 9वीं मौत है और वैशाली में ये दूसरी मौत है. वैशाली जिले की 75 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज इलाज के लिए गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती थीं. इससे पहले वैशाली जिले के कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत पटना एम्स में हुई थी. वैशाली के सिविल सर्जन डॉक्टर इंद्रदेव रंजन के अनुसार मृतक महिला पहले से ही कैंसर से पीड़ित थीं मृतक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट 14 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसे 15 मई को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच में रेफर किया गया थ. राज्य में यह 9 वीं कोरोना पीड़ित की मौत है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नही की ह. वैशाली जिले के जंदाहा कादिलपुर की कोरोना पॉजिटिव वृद्ध महिला के घर के पांच सदस्यों की भी कोरोना स्क्रीनिंग की गई थी. उनमें से चार सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.