बिहार में कोरोना के 73 नए मामलों के साथ आंकड़ा हुआ 1266
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. पटना में रविवार एक साथ 58 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें बीएमपी के 21 जवान संक्रमित हैं. अभी तक राज्य में 1266 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जबकि मृतकाें की संख्या आठ हो चुकी है. उधर, मधुबनी के एक युवक की भी दिल्ली में कोरोना से मौत हो गई है.
रविवार को अभी तक मिले 73 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की पहली रिपोर्ट सायं करीब चार बजे जारी की। इसमें 15 नए मामलों की जानकारी दी गई है. इनमें पटना का एक तथा रोहतास के 14 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. नए मिले मरीजों में रोहतास की छह साल की एक बच्ची भी शामिल है. वहीं दूसरी रिपोर्ट में 58 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
शनिवार को मिले अब तक के सर्वाधिक 145 पॉजिटिव
शनिवार को राज्य में कुल 145 रिकार्ड कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। यह किसी एक दिन अभी तक मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके पहले एक दिन में 130 मरीज मिल चुके हैं. शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 15 मरीजों ने इस महामारी का पराजित भी किया। राज्य में अभी तक 473 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
खगडि़या में कोरोना संक्रमित प्रवासी श्रमिक की मौत
शनिवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत भी हो गई. वह मुंबई-सहरसा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सहरसा पहुंचा था. वहां से वह खगडि़या आया था। खगडि़या में सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर उसे गगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मृतकों की संख्या आठ हो गई है.
मधुबनी के युवक की भी दिल्ली में मौत
उधर, मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के सतलखा के एक युवक की दिल्ली में कोरोना से मौत हो गई है. वह दिल्ली में ड्राइवर का काम करता था. लाॅकडाउन में वह एटीएम से रुपये निकालकर लाया था. माना जा रहा है कि इसी क्रम में वह कोरोना से संक्रमित हो गया होगा. शनिवार को उसकी मौत हो गई.
संक्रमित मिले दिल्ली से आए 24 फीसद प्रवासी
बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार के पीछे प्रवासियों की घर वापसी है. स्वास्थ्स विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमित प्रवासियों में सर्वाधिक 24 फीसद दिल्ली से आए हैं. जबकि, 12 फीसद संक्रमित मामलों के साथ महाराष्ट्र से आए प्रवासी हैं. 11 फीसद मामलों के साथ पश्चिम बंगाल से पहुंचे प्रवासी हैं.