आज 34 ट्रेनों से 51 हजार लोग आएंगे बिहार, सबसे ज्यादा गुजरात और महाराष्ट्र से आएंगी ट्रेनें
बिहार में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक और मजदूरों को लाने का काम तेजी से चल रहा है. बुधवार को 34,600 लोगों को लेकर 25 विशेष ट्रेनें बिहार पहुंची. वहीं, गुरुवार को 34 हजार ट्रेनों से 50,910 लोग आएंगे. इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र और गुजरात से पांच-पांच तथा दिल्ली, तमिलनाडु और हरियाणा से तीन-तीन ट्रेनें आएंगी. इनके अलावा 267 और ट्रेनों का शिड्यूल भी तय हो गया है. और ट्रेनों के लिए बात चल रही है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.
अनुपम कुमार ने बताया कि गुरुवार को आने वाली ट्रेनें कटिहार, पूर्णियां, बरौनी, भागलपुर, दरभंगा, गया, बांका, सीवान, अररिया, दानापुर, मधुबनी, मोतिहारी, बेतिया, मजफ्फरपुर, हाजीपुर और सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचेंगी. यहां से प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकार संबंधित जिला मुख्यालयों और फिर वहां से प्रखंड स्तरीय क्वारनटाइन सेंटर पर ले जाया जाएगा. जिन राज्यों से ट्रेने आ रही हैं, उनमें पंजाब, केरला, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं. हर ट्रेन में 1400 से 1500 लोग रहेंगे.
बिहार में बढ़ते जा रहे हैं मरीज :
बिहार के 14 जिलों में एक आईएएस सहित 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान बुधवार को हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 932 हो गई. भागलपुर में 6, खगडिया में 3, रोहतास में 3, गोपालगंज में 2, बेगूसराय में 3, नवादा में 9 और बक्सर में 3 नए पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई. वहीं, मधुबनी में एक, पटना में 4, कैमूर में एक, भोजपुर में 7, बांका में 4, सीवान में 4, मुजफ्फरपुर में 3 मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 932 हो गई. बुधवार को अबतक 14 जिलों में 53 मरीज की पहचान की गई.
बुधवार को एक 56 वर्षीय महिला मरीज की मौत एनएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. हालांकि वह गॉल ब्लाडर के एडवांस स्टेज के कैंसर की भी मरीज थी. कोरोना से राज्य में यह सातवीं मौत है. वहीं, नालन्दा के हिलसा में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात एक आईएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटव होने का मामला सामने आया है. बिहार में किसी आईएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटव होने का यह पहला मामला है, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.