कोरोना से पटना में दूसरी मौत, आलमगंज की महिला ने दम तोड़ा
पटना : राजधानी में बुधवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव एक महिला ने एनएमसीएच में दम तोड़ दिया. मृतका आशा देवी आलमगंज थाना क्षेत्र के मक्खनपुर ईदगाह की रहने वाली थी. वे कैंसर पीड़ित थीं. बताते चलें कि इन्हीं के संक्रमित मिलने के बाद मक्खनपुर ईदगाह रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. इस महिला को लेकर बिहार में कोरोना से सातवीं तो पटना में दूसरी मौत हुई है.
एक दिन में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव
इसके पहले मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. पालीगंज का नया इलाका भी कोरोना की चपेट में आ गया. देर रात आई रिपोर्ट में यहां छह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा पंडारक के तीन, बाढ़ के दो और बेलछी के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीएमपी के भी छह नए जवान संक्रमित मिले हैं. सभी की उम्र 23 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के बीच है. छह बीएमपी जवानों को छोड़ दें तो शेष सभी 12 लोग अन्य प्रदेशों से लौटे हैं और अपने प्रखंड मुख्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं. इनमें से 38 मामले सिर्फ तीन दिनों में आए हैं. पटना में अब तक 90 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
14 प्रवासियों का लिया सैंपल 66 लोग किए गए क्वारंटाइन
चेन्नई से लाल इमली मोहल्ला लौटे तीन, तमिलनाडु से दीदारगंज लौटे तीन, दिल्ली से महाराजगंज लौटे दो, बेलवरगंज लौटे चार लोगों समेत 14 लोगों का सैंपल लिया गया है. सभी का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआइ भेजा गया है. श्रद्धालु निवास स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 66 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
दिल्ली से आए 84 में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव
दिल्ली से लौटे प्रवासी पटना को भारी पड़ रहे हैं. अबतक दिल्ली से आए 84 में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं गुजरात के सूरत से आए 61 में से एक और यूपी से लौटे 32 में से एक पॉजिटिव पाया गया है. आश्चर्यजनक रूप से मुंबई से आए 47 लोगों में से अभी 25 की रिपोर्ट आई है और सभी निगेटिव हैं. 268 प्रवासियों में से कुल दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 161 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 97 अभी लंबित हैं. सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि अब हर क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली से आए सभी लोगों की जांच कराई जाएगी. बाढ़ और बख्तियारपुर में प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए क्वारंटाइन सेंटर बनाने को निरीक्षण करने स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी.
कंटेनमेंट जोन में सन्नाटा
आलमगंज थाना के वार्ड 58 अंतर्गत माखनपुर ईदगाह रोड स्थित जिस गली में कोरोना पॉजिटिव महिला मिली थी, उसमें मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा. बांस लगाकर सील की गयी इस गली में बाहरी लोगों की आवाजाही बंद है. वाहन एवं वेंडरों के आने पर भी रोक है. वहीं एनएमसीएच की आइसीयू में भर्ती महिला की बहू एवं नतनी का भी सैंपल कोरोना लिया गया. एसडीओ राजेश रोशन ने कहा कि जरूरी सामान पहुंचाए जा रहे हैं.