टीएमसी के 1 डॉक्टर समेत 7 नए केस, पांच कांगड़ा व दो हमीरपुर से
हिमाचल में मंगलवार काे एक डॉक्टर समेत 7 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले आए हैं. जिला कांगड़ा में 5 और हमीरपुर में दाे लाेग काेराेना पाॅजिटिव आए हैं. संक्रमित पाया गया डॉक्टर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में कार्यरत है और टांडा का ही रहने वाला है. जिला कांगड़ा में आए अन्य संक्रमित पंचरुखी, पपरोला, मझैरना और जमानाबाद से हैं. इनमें से पंचरूखी थाने में तैनात 50 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाया गया है. पंचरूखी थाने को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. जमानाबाद में 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह 30 अप्रैल को पंचकूला से स्कूटी पर आया था. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
प्रदेश में मंगलवार काे काेराेना 953 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें 200 लाेगाें की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई है और 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. शेष 753 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग हैं. प्रदेश में अब तक तक 12219 लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 66 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें से 24 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं.
बाहरी राज्यों से किन्नौर पहुंचे 650 लोग
डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि बाहरी राज्यों में रहने वाले अब तक करीब 650 लोगों को अपने जिला में लाया जा चुका है. इनमें से अनेक लोग रेड जोन से भी आए है. इन सभी को होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है. उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आदेश हुए है कि अब जो भी रेड जोन से आता है उन्हें होम क्वारेंटाइन के बजाय निश्चित अवधि के लिए इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा.
हमीरपुर में मिले दोनों संक्रमित 29 अप्रैल को दिल्ली से लौटे थे
हमीरपुर में 29 अप्रैल को दिल्ली से एक साथ घर लौटे 3 लोगों में से 2 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक बजरोल(उम्र 50 साल) और दूसरा पलभू गांव का निवासी(उम्र 30 साल) है. इनके साथ जो तीसरा गहरा गांव का व्यक्ति लौटा है, वह पलभू गांव के कोरोना पॉजिटिव का रिश्तेदार है. पलभू गांव का कोरोना पॉजिटिव संयुक्त परिवार में रहता है और उनके घर में चार बच्चे, दो महिलाएं और माता-पिता मौजूद हैं. जबकि बजरोल के संक्रमित पाए गए व्यक्ति के घर में उनका बेटा और पत्नी हैं. वह दिल्ली की एक मैकेनिकल फैक्ट्री में कर्मचारी है. पलभू गांव का निवासी दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता है. डीसी हरिकेश मीणा ने दोनों केे संक्रमित होने की पुष्टि की.