बिहार के 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 767 हुई
बिहार के पांच जिलों में मंगलवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय में 9, खगड़िया में 5, दरभंगा में 2, सुपौल और बांका 1-1 कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं. राज्य में अब कोविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या 767 हो गई.
सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से मांगे 100 वेंटीलेटर, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी आग्रह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 10 मई तक 96 ट्रेनें बिहार आई हैं. इनमें एक लाख 14 हजार लोग आए हैं. अगले सात दिनों तक 179 ट्रेनों से ढाई लाख लोगों के आने की संभावना है. इसके बाद भी और प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं. उन सभी के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए. साथ ही नजदीक के लोगों को बसों से भी लाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाह रहे हैं, उन्हें 7-8 दिनों के अंदर पहुंचाने की व्यवस्था हो.
मुख्यमंत्री ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि राज्य के लिए कम से कम 100 वेंटीलेटर की आपूर्ति की जाए. बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी, इसे ध्यान में रखते हुए पहले से जितनी टेस्टिंग कराई जा रही थी, उसकी क्षमता बढ़ाई जा रही है.