IRCTC पर शाम 6.00 बजे से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने कल यानी 12 मई से ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए आज शाम 4 बजे से ऑनलाइऩ टिकट बुकिंग शुरु होनी थी.लेकिन यात्री टिकट नहीं बना पा रहे हैं. IRCTC की वेबासइट ओपन नहीं हो रही है. इसके बाद रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि डेटा को वेबसाइट में फीड किया जा रहा है, जैसे ही यह काम पूरा होता है बुकिंग फिर से शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे फिर बुकिंग शुरु होगी.
दरअसल, 4 बजने के साथ ही लोग टिकट बनाने के लिए लगातार IRCTC की वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं. लेकिन वेबसाइट खुल नहीं रही है. IRCTC का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है. ऐसे में लोग टिकट बनाने के लिए परेशान हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से वेबसाइट में दिक्कतें आ रही हैं.
इसके बाद आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा कि हैवी ट्रैफिक के कारण अगले आदेश तक के लिए बुकिंग रद की जा रही है. इसके कुछ मिनटों बाद रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि डेटा को वेबसाइट में फीड किया जा रहा है, जैसे ही यह काम पूरा होता है बुकिंग फिर से शुरू हो जाएगी.
टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा मंगलवार(12 मई) से पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. इसकी शुरुआत 15 जोड़ी ट्रेनों से की जाएगी. नई दिल्ली से ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में 15 अहम शहरों के लिए रवाना होंगी.
कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए इन ट्रेनों की टिकटिंग के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाना जरूरी है, लिहाजा बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी. ध्यान रखें कि रेलवे स्टेशनों के टिकटिंग काउंटर बंद रहेंगे. आपको प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं मिलेगा. आइए जानें कि आप कैसे मिनटों में ट्रेन टिकट बुक करवा सकते हैं.