पटना : पटना के दुल्हिन बाजार में एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
वारदात की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है. अपराधी एक युवक की हत्या करने आए थे. वह बाइक गैराज में बैठा था. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली बाइक ठीक कराने आए दीपक कुमार नाम के दूसरे युवक को लगी. गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई.
अपराधी जिस युवक को मारने आए थे वह भागकर उस मकान में छिप गया जहां किराये पर रहता था. पीछा करते हुए अपराधी उस घर तक पहुंच गए. अपराधी घर में घुसने लगे तो मकान मालिक चितरंजन कुमार ने रोका. इतने पर अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. गोली चितरंजन के पैर में लगी. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गए. स्थानीय लोगों ने दीपक को हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.