बिहार में पटना समेत 6 जिलों में 18 कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित बढ़कर 714
बिहार में कोरोना के 7 नए पॉजिटव मरीज मिले. पटना में 3, भागलपुर में 2 और गोपालगंज में 2 मरीज मिले. राज्य के कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 714 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने अपने दूसरे कोरोना अपडेट को लेकर किए ट्वीट मेँ बताया कि पटना के अथमलगोला के दो पुरूष 45 और 60 साल के और बेलछी के 45 साल के पुरूष कोरोना संक्रमित पाए गए.
वहीं भागलपुर में सुल्तानगंज में 40 साल और लोदीपुर में 21 साल के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलाव गोपालगंज के विजयपुर में 21 साल के युवा कोविड- 19 संक्रमित पाया गया है. पटना में मिले तीनों कोरोना पॉजिटिव जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिले हैं और प्रवासी मजदूर हैं. वे लॉकडाउन के बाद मिली छुट में दूसरे राज्यों से घर लौटे थे.
इससे पहले पहले कोरोना अपडेट में प्रधान सचिव ने बताया था कि सोमवार को 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसमें खगड़िया में पांच, बेगुसराय में 4 और बांका में 2 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है.
रविवार को कोरोना के 85 नए मरीज मिले
इससे पहले रविवार को कुल मरीजों की संख्या 696 तक पहुंच चुकी थी. बिहार के 19 जिलों में रविवार को कोरोना के 85 नए मरीज मिले जबकि पटना के बेलछी के एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या छह हो गयी है. 38 में से 37 जिले अबतक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. 354 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं.