राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर के झगड़े से परेशान होकर बीकानेर जिले के एक गांव में एक महिला ने अपने पति को जिंदा जला दिया. इस हत्या में उसकी बेटी ने भी साथ दिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक, जब पति सो रहा था तब दोनों ने पेट्रोल छिड़क उसे आग के हवाले कर दिया. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि घटना खजुआला थाने के चाक गांव की है. मृतक का नाम श्याम सुंदर कुम्हार है.
एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया, ‘शाम के लगभग सात बजे कुम्हार अपने वर्कशॉप से वापस घर लौटा. वह खाना खाने के बाद रात में तकरीबन एक बजे तक अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. लगभग तीन बजे उसकी पत्नी पुष्पा और बेटी प्रियंका उसे देखने गई. उस समय वह नींद में था.’
पुलिस ने बताया कि प्रियंका के जग में पेट्रोल लिए हुई थी. इसके बाद उसने पेट्रोल अपने पिता के चेहरे और बेड पर छिड़क दिया. इसके बाद मृतक की पत्नी ने एक डंडे में मशाल बनाकर अपने पति के मुंह में आग लगी दी. इसके बाद दोनों वहां से भाग खड़े हुए.
आग ने धीरे-धीरे पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और श्याम सुंदर की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिंक की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची.
हत्या करने के बाद मां और बेटी गांव से 10 किलोमीटर दूर एक सेना के एक पुराने बंकर में छुपी हुई थी. पुलिस ने उनके पांव के चिन्हों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
एसएचओ ने बताया कि कुम्हार मैकेनिक का काम करता था. इस कारण वह अपने घर में पेट्रोल रखता था. इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को भी थी. लड़की ने अपनी उम्र 19 साल बताई है, जिसकी जांच की जा रही है.
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि 20 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. विवाह के बाद उन्हें तीन बच्चे भी हुए, लेकिन घर में शांति कभी नहीं रही. मृतक के पिता ने अलग घर बनाकर दे दिया, जिसमें वे रहते थे. मृतक का बेटा दयाशंकार और एक और बेटी सपोना सीकर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है.