बिहार के बांका जिले के बेलूटिकर गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण मां द्वारा पुत्र के किसी महिला से अवैध संबंध विरोध करना बताया जाता है.
बेलूटिकर गांव निवासी स्व. अर्जुन कुंवर की पत्नी पारो देवी (60) का शव शनिवार की सुबह उसके ही घर में पाया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बाराहाट पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद किया. शव पर कई जगह जख्म के निशान पाये गये. पुलिस ने मृतका के पुत्र बजरंगी कुंवर को भी पूछताछ के हिरासत में लिया.
पुलिस की पूछताछ के दौरान बजरंगी ने स्वीकार किया कि उसी ने अपनी मां की हत्या गला दबा कर की है. उसने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस बात का उसकी मां विरोध करती थी. शुक्रवार की रात इस बात को लेकर उसकी मां से काफी नोकझोंक हुई. इसके बाद उसने गुस्से में अपनी मां का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई.