बिहार में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज और मिले, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 574
बिहार में शुक्रवार को अबतक 12 जिलों में कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 574 तक पहुंच गई है. 24 नए केस में समस्तीपुर में 6, खगडिया में 4, दरभंगा में 4, सहरसा में 2, सुपौल, कटिहार, पू. चंपारण, बांका, भागलपुर, नालंदा, नवादा और बेगुसराय में एक-एक मरीज शामिल हैं. कोरोना से 35 जिले अबतक प्रभावित हो चुके हैं. बिहार में 246 मरीज स्वस्थ हो अस्पताल से घर लौट चुके हैं और 5 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.
इससे पहले अपने कोरोना अपडेट को लेकर चार ट्वीटों में उन्होंने बताया कि 9 जिलों में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं. 21 नए केस में समस्तीपुर में 6, खगडिया में 4, दरभंगा में 4, सहरसा में 2, सुपौल, कटिहार, पू. चंपारण, बांका, भागलपुर में एक-एक मरीज शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नालंदा के फतेहपुर कालिया में 45 साल के पुरूष,नवादा के हेमजा देवपल में 31 साल का युवक और बेगूसराय के चांदपुरा में 18साल के युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं भागलपुर के नाथनगर में 35 साल का युवक और बांका के कटोरिया में 38 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूर्वी चंपारण के शिकार बेगघाट में छह माह की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. इसके अलावा दरभंगा के शोभन में 60 साल की वृद्ध कोरोना संक्रमित है. वहीं खगड़िया के चार कोरोना संक्रमितों में ठूट्टी चौथम और मलपा चौथम के दो पुरूष 30 और 35 साल के और चंद्रपुरा खुर्द सदर के 27 और 28 साल के दो युवकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की.