पटना : राजधानी में गुरुवार की दोपहर हत्या की खबर से सनसनी फैल गई. बाईपास थाना क्षेत्र की छोटी पहड़ी में वृद्ध की हत्या कर दी गई. पेट में चाकू गोदने के बाद वृद्ध पर ईंट से हमला किया गया. मृतक की पहचान टुनटुन महतो (65) के रूप में हुई है. मृतक के बेटे ने चार लोगों पर हत्या का शक जताया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए हैं.
चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पुत्र सिनोद कुमार ने कहा कि उसके पिता टुनटुनक महतो का शव गुरुवार की सुबह बाईपास थाना क्षेत्र की छोटी पहड़ी (डॉक्टर्स कॉलोनी) के पास खेत में मिला. उसने आरोप लगाया है कि पिता को चार लोगों ने पहले शराब पिलाई फिर उनके पेट में चाकू गोद दिया. इसके बाद जिंदा होने के शक में ईंट से हमला किया गया. मौत के बाद आरोपित उनके शव को खेत में ही छोड़कर भाग गए.
वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी
मृतक के पुत्र ने चार लोगों पर हत्या करने का शक जताया है. मामले में उसने कालिया, मिथिलेश फैमिन और एक का नाम लिया है. वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई है. बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. इधर, मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के सदस्य किसी तरह की रंजिश की बात नहीं स्वीकार रहे हैं. हालांकि घटना को लेकर कई तरह की बात सामने आ रही है. बाईपास थाने की पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला किसी पुराने विवाद में हत्या करने का लगता है. मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है. उनके गिरफ्त में आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.