कटिहार के कुरसेला में तूफान की चपेट में आकर गंगा नदी में 2 नावें पलटीं, 8 लापता
बिहार के कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के गुमटी टोला के समीप गोबराही दियारा से तरबूज लाद कर आ रही दो नाव गुरुवार को तेज आंधी एवं तूफान के चपेट में आ जाने से स्पर संख्या 12 के समीप पलट गई. दोनों नाव पर 6 एवं 7 कुल मिलाकर 13 लोग सवार थे. हादसे में पांच लोग तैरकर बाहर आ गए वहीं आठ लोग अब भी लापता हैं. बताया जाता है कि सभी लोग गोबराही दियारा गंगा नदी से नाव पर तरबूज लादकर गुमटी टोला लौट रहे थे.
पंचायत के मुखिया पति शमशाद आलम ने बताया कि दोनों नाव पर सवार व्यक्तियों में जो तैरकर बाहर निकले हैं उसमें गुमटी टोला के 48 वर्षीय मोहम्मद फारूक, उसकी पत्नी 28 वर्षीय खुशबून खातून, मोहम्मद फारुख की 14 वर्षीय बेटी मुस्कान उर्फ शबनम, उसका बेटा 12 वर्षीय मिसबाबुल सभी एक ही परिवार के थे जबकि 25 वर्षीय मोहम्मद अयूब पिता मोहम्मद अफजल के अलावा कटिहार के एक तरबूज व्यापारी बताया जाता है. इसके अलावा जो लोग अभी तक लापता हैं उसमें मोहम्मद फारुख के 12 वर्षीय बेटे मोहम्मद अमन, डूमर के 14 वर्षीय मोहम्मद राजा, 45 वर्षीया अमरूल खातून पति मोहम्मद अफजल, 12 वर्षीय मोहम्मद शाहरुख पिता मोहम्मद मिशेल के अलावा कटिहार के चार तरबूज व्यापारी हैं जिसका पूरा पता अभी तक नहीं चल पाया है .
घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी अमर कुमार वर्मा कुर्सेला के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. साथ ही बसुहार मजदिया के 2 गोताखोर क्रमशः दशरथ महलदार एवं खगेश महल दार द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद जिला पार्षद गोपाल यादव पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर मंडल के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बताया जाता है कि तैर कर निकलने वाले लोगों का निजी चिकित्सकों द्वारा इलाज कराया जा रहा है.