बिहार में आज मिला कोरोना का पहला मरीज, मरीजों की संख्या 536 हुई
पटना : बुधवार को पूर्णिया में कोरोना का पहला मरीज मिला. इसके साथ कुल मरीजों की संख्या 536 हो चुकी है. बिहार सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर हर मोर्चे पर जंग लड़ रही है. आम लोगों से लॉकडाउन व फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन की भी अपील की जा रही है. इस बीच आप्रवासी कामगारों व छात्रों को लेकर बुधवार को 13 स्पेशल ट्रनें बिहार पहुंच रही हैं.
कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे स्वास्थ्यकर्मी
विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के अनुसार बिहार का स्वास्थ्य विभाग ने प्लान ऑफ एक्शन के तहत पहले उन जगहों से स्क्रीनिंग शुरु कि जहां ज्यादा संख्या में आप्रवासी पहुंचे हैं. राज्य के 38 जिलों में घर-घर जाकर की जा रही स्क्रीनिंग में स्वास्थ्य कर्मी लॉकडाउन व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनने को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
कामगारों व छात्रों को लेकर बिहार आ रहीं स्पेशल ट्रेनें
आप्रवासी कामगारों व छात्रों को लेकर बुधवार को 16 स्पेशल ट्रेनें बिहार आ रही हैं. ऐसी ट्रनों के आने का सिलसिला बीते कुछ दिनों से जारी है. ऐसी ही एक ट्रेन राजस्थान के कोटा से पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज के 1248 छात्र-छात्राओं को लेकर सुबह करीब साढे आठ बजे कटिहार पहुंची. अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी मुजफ्फरपुर पहुंची. उन सभी को स्क्रीनिंग के बाद बसों से संबंधित जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है. इसके पहले मंगलवार को भी छात्रों व कामगारों को लेकर 10 स्पेशल ट्रेनें बिहार पहुंचीं.
अब तक मिले 536 मरीज, 160 हो चुके स्वस्थ
कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में अभी तक 28791 सैंपल की जांच संपन्न हो चुकी है. इनमें कुल 536 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उनमें चार की मौत हो चुकी है. जबकि, 160 स्वास्थ होकर घर जा चुके हैं. इस तरह राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 371 है. इन मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में जारी है.