केरल से 2500 लोगों को लेकर दानापुर पहुंची दो ट्रेनें, स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को भेजा गया घर
सोमवार को दो ट्रेनें केरल से लॉकडाउन के दौरान फंसे करीब 2500 लोगों को लेकर दानापुर स्टेशन पहुंची. दानापुर पहुंचने के बाद स्टेशन के पास बने कैंप में सभी यात्रियों का हेल्थ चेकअप किया गया. चेकअप करने के बाद इन यात्रियों को जिस जिले में जाना था वहां की बस से रवाना कर दिया गया. ट्रेन के दानापुर पहुंचने के पहले पूरे स्टेशन परिसर को सेनेटाइज किया गया. दानापुर स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. इससे पहले आज कोटा से भी 997 छात्रों को लेकर ट्रेन गया पहुंची.
कोटा से 994 छात्रों को लेकर गया पहुंची विशेष ट्रेन, छात्रों ने ताली बजाकर जताई खुशी
40 दिन से कोटा में फंसे बिहार के 994 छात्र सोमवार की दोपहर गया पहुंच गए. कोटा से रविवार की रात नौ बजे खुली ट्रेन से सभी को यहां लाया गया. गया जंक्शन पहुंचने वालों में गया के 364, नवादा के 259, औरंगाबाद के 241, जहानाबाद के 93 और अरवल के 37 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. ट्रेन के गया जंक्शन पहुंचते ही ट्रेन से छात्रों ने ताजी बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
नीतीश कुमार का ऐलान : ट्रेन से बिहार लौट रहे श्रमिक और छात्रों को 500 रुपये देगी सरकार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे प्रदेशों से लौट रहे श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा लॉकडाउन के दौरान ट्रेन से बिहार वापस आने वाले छात्र, मजदूर और अन्य लोगों बिहार सरकार 500-500 रुपये देगी. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इन लोगों को रेल किराया देने की जरूरत नहीं है. यह हमारी जिम्मेदारी है.