मधुबनी में पांच लोग एक ही परिवार के कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 23
उत्तर बिहार में मधुबनी कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. झंझारपुर प्रखंड के पट्टी टोल के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कोविड 19 मरीजों की संख्या 23 हो गई है. मधुबनी के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पट्टी टोल के आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले आने के साथ ही बिहार में कुल मरीजों की संख्या 525 हो गई है, जिनमें सर्वाधिक 102 केस मुंगेर में हैं.
इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को मधुबनी में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे और उससे पहले 27 अप्रैल को मधुबनी पुलिस लाइन में तैनात एक महिला सिपाही समेत पांच लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. झंझारपुर प्रखंड में पांच नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना संक्रमण लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है. इसके अलावा जिले में राजनगर में चार, कलुआही और जयनगर में तीन-तीन, मधेपुर में एक तथा मधुबनी शहर में एक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
पट्टी टोल में जिन पांच लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, वे सभी एक ही परिवार के हैं. इस परिवार की एक वृद्ध महिला का पिछले माह के अंतिम सप्ताह में देहांत हो गया था और उसके श्राद्ध कर्म के लिए ये लोग उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी पहुंचे थे. डीएम डॉ देवरे ने बताया कि ये लोग जब 25 अप्रैल को झंझारपुर पहुंचे थे तो बताया था कि नोएडा में होम क्वारंटाइन रह चुके हैं और यहां भी होम क्वारंटाइन में रहेंगे. डीएम ने बताया कि इसके बाद इन लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने की अनुमति दी गई. एक मई को इन लोगों का सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव निकला. 5 मरीजों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. एक महिला की उम्र 35 वर्ष है, बाकी दो नाबालिग हैं. पुरुषों में एक 40 वर्षीय और एक 8 साल का बच्चा है.